राजनीतिक

पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया

देहरादून 28 नवंबर 2022,

किच्छा क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया है। उन्होंने किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमरायें जाने के साथ ही पुलिस के अधिकारियों पर भी गम्भीर आरोप लगाये हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सोमवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुँचे जहाँ उनके द्वारा किच्छा में सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा गुंडागर्दी किये जाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया गया। उन्होने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कुछ सत्ताधारियों की गुंडई चरम पर है जो आये दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते रहते है। उन्होने कहा कि किच्छा क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। जबकि पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से सत्ताधारी नेताओ का पक्ष लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि किच्छा में अवैध खनन जोरो पर है, जबकि अपराध आसमान छूं रहे है। उन्होने पुलिस के कुछ अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस व अवैध खनन करने वालों की सांठगांठ है। उन्होने बताया कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री से से मिलना चाहता था लेकिन मुझे रोक लिया गया इसलिए मै धरने पर बैठ गया हूँ। उन्होने बताया कि विधानसभा में भी वह इस प्रकरण को लेकर धरने पर बैठेंगे।

इस मौके पर उनके साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, मानवेन्द्र समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

हरिद्वार: गंगा आरती में शामिल हुए सीएम धामी, करी बड़ी घोषणा

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Dharmpal Singh Rawat

CM Dhami ने टिहरी में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा में किया प्रतिभाग

Leave a Comment