क्राइम समाचार

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में इस्लामी कट्टरपंथियों ने दी हत्या करने की धमकी।

देहरादून 12 जून 2022,

दिल्ली: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता रहे नवीन जिंदल ने बताया कि उनको इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हत्या की धमकी मिल रही है।

उन्होंने फोन कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मार डालने की धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इस सम्बन्ध में जानकारी दे दी है।

उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, पूर्वी दिल्ली के उप पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के कमिश्नर को ट्वीट करते हुए कार्रवाई की माँग की है। उन्हें पिछले कई दिनों से इस तरह की धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका सिर कलम करने पर इनाम भी रखा गया है।

नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए आग्रह किया है कि, ‘मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी शेयर ना करें। इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।

 

Related posts

हरिद्वार: हत्या के मामले में फरार आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

Dharmpal Singh Rawat

डीआरआई ने उत्तर-पूर्वी सीमा से तस्करी कर लाया जा रहा 23.23 किलोग्राम सोना पकड़ा: 4 गिरफ्तार।

Dharmpal Singh Rawat

टीमों ने 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाये:जुर्माना भी लगाया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment