राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया।

देहरादून 30 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047′ के समापन समारोह कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करते हुए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हज़ार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन्स बिछाई गईं हैं।

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

अजय मिश्रा को तुरंत गृह राज्य मंत्री पद से हटाया जाए: प्रियंका गांधी

Dharmpal Singh Rawat

मन की बात की 95वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ।

Dharmpal Singh Rawat

वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment