राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ध्वज फहराया।

देहरादून 26 जनवरी 2022,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ध्वज फहराया। उन्होंने देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी पहनी हुई थी।इस टोपी पर ब्रह्मकमल छपा हुआ था। इसके साथ ही, उन्होंने मणिपुर का गमछा पहना हुआ था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना शैली में तिरंगे की सलामी दी।

प्रधानमंत्री ने राजपथ पर तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हमें आज के दिन उन वीर जवानों और शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए, जिसकी वजह से हमें देश की आज़ादी मिली। मैं उन सब को श्रद्धांजली अर्पित करता हूं।

Related posts

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।

Dharmpal Singh Rawat

मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार पर महिला मंच ने जताया विरोध

आईएएस अधिकारी श्रीमती प्रीति सूदन ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य मनोनीत।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment