राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती मां का आभार व्यक्त किया।

देहरादून 22 अप्रैल 2022,

दिल्ली: विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती मां का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि पृथ्वी दिवस धरती माता की दया के लिए उनका आभार व्यक्त करने और हमारे ग्रह की देखभाल के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने के बारे में है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर संदेश दिया है कि,

‘‘ पृथ्वी दिवस धरती माता की दया के लिए उनका आभार व्यक्त करने और हमारे ग्रह की देखभाल के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने के बारे में है।’’

उत्तराखंड के राज्यपाल लैफ्टिनेटं जनरल रि. गुरमीत सिंह ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मेरा मानना है कि पृथ्वी की रक्षा के लिए हमें और अधिक संवेदनशील बन अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेना होगा”।

प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य, एक ही सपना सर्वश्रेष्ठ बने राज्य अपना। संस्कृत के श्लोक को उद्धृत करते हुए कहा कि, पृथ्वी से हमारा माता और पुत्र का संबंध है।

‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:

हमारी जिम्मेदारी है कि धरती के संरक्षण के लिए हम कार्य करें, हमें धरती को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी होगी।

इस विश्व पृथ्वी दिवस पर आइए! हम सभी मिलकर भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने, आस-पास सफाई रखने एवं धरती को हरा-भरा व सुंदर बनाने का प्रण लें।

 

 

 

 

Related posts

गुरिन्दर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष सदस्य-भारतीय प्रेस परिषद ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, को पत्र प्रेषित कर सभी अखबारों के दर संविदा की अवधि बढ़ाकर नवीनीकरण होने तक पुनः सूचीबद्ध करने का आग्रह किया है ।

Dharmpal Singh Rawat

पिथौरागढ़: सरमोली गांव जल्द ही घोषित होगा देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव 

Dharmpal Singh Rawat

फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में दिखा आकर्षक बांधनी, जयपुरी कलेक्शन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment