राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 30 जनवरी को “मन की बात” में राष्ट्र को संबोधन।

देहरादून 23 जनवरी 2022,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी की पुण्य तिथि पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री पहले राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन को आधिकारिक मासिकश यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। दूरदर्शन भी इसका सीधा प्रसारण करेगा। ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का वो रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।

Related posts

कपिल सिब्बल ने संसद में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने की आलोचना की है।

Dharmpal Singh Rawat

28 नवंबर को मुंबई के आजाद मैदान में किसान-मजदूर महापंचायत होगी।

Dharmpal Singh Rawat

“ब्रिक्स शिखर सम्मेलन” विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार सहित संपूर्ण ग्‍लोबल साउथ की चिंता के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का मंच: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment