राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री ने देश के 18 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया।

देहरादून 28 अप्रैल 2023,

दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 18 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सर्विस का ये एक्सपेंशन ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम ट्रांसमीटर्स की ये शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है। एक तरह से इस आयोजन में भारत की विविधता और अलग-अलग रंगों की एक झलक भी है। जिन जिलों को कवर किया जा रहा है उसमे एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, एस्पिरेशनल ब्लाकों को भी सर्विसेज का लाभ मिल रहा है। मैं ऑल इंडिया रेडियो को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। इसका काफी लाभ हमारे नॉर्थ ईस्ट के भाई-बहनों को होगा, युवा मित्रों को होगा। इसके लिए उन्हें मैं विशेष तौर पर बधाई देता हूं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 91 एफएम ट्रासंमीटरों के उद्घाटन से करोड़ों लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सोशल एवं कल्चरल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एफएम ट्रासंमीटर की सुविधा होने से सीमांत जनपद उत्तरकाशी के लोगों को इसका विशेष लाभ मिलेगा।

Related posts

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, नौसेना उप-प्रमुख बने।

Dharmpal Singh Rawat

28 नवंबर को मुंबई के आजाद मैदान में किसान-मजदूर महापंचायत होगी।

Dharmpal Singh Rawat

जंतर मंतर पुलिस छावनी में तब्दील।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment