शिक्षा

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति , शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रान्तिकारी परिवर्तन है।

देहरादून 02 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की “मार्गदर्शिका एवं बाल वाटिका”, “निपुण भारत व सामान्य ज्ञान एक पहल पुस्तक ” का विमोचन किया। यह चिंतन शिविर विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा इण्डियन पब्लिक स्कूल, झाझरा में आयोजित किया गया।

चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने की चुनौती एवं गुणात्मक शिक्षा के उपायों पर इस शिविर में गहनता से मंथन किया जाए। शिक्षा विभाग के इस चिंतन शिविर में जो चिंतन होगा, उसके आने वाले समय में सुखद परिणाम आयेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति, देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रान्तिकारी परिवर्तन है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए श्रेष्ठ मानव का निर्माण करना है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, विधायक सहदेव पुण्डीर , पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के सिन्हा, सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

 

Related posts

फरवरी से कक्षा एक से नौवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के हुए शासनादेश ।

Dharmpal Singh Rawat

“अर्ली मैरिज एंड अर्ली प्रेग्नेंसी ” टॉपिक पर गोष्ठी का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment