राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री 20 जनवरी को रोजगार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लगभग 71 हजार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

देहरादून 19 जनवरी 2023,

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लगभग 71 हजार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में रोजगार मेला प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रोजगार मेला और अधिक रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त होंगे।

इस रोज़गार कार्यक्रम के दौरान, नव नियुक्त कर्मी, ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त करेंगे।। ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कार्मिकों के लिए एक ऑनलाइन दिशानिर्देश पाठ्यक्रम है।

Related posts

न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी के तहत किसानों को खाद रिहायती दामों पर मिलती रहेगी।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: चीन-नेपाल बॉर्डर पर अब होगी बिजली की चमक

Dharmpal Singh Rawat

In the first phase, elections will be held on a total of 102 Lok Sabha seats in the country, including five Lok Sabha seatsi n Uttarakhand.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment