राष्ट्रीय समाचार

प्रियंका गांधी की पुलिस हिरासत गैर कानूनी: पी. चिदंबरम।

देहरादून 5 अक्टूबर 2021,

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने गैरकानूनी कदम करार देते हुए कहा कि तथ्यों से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना कानून चल रहा है। पूर्व गृह मंत्री ने एक बयान में कहा, ”कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने से जुड़े तथ्य यह साबित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है। उन्हें हिरासत में लिया जाना और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गैरकानूनी और सत्ता का दुरुपयोग है।

चिदंबरम के मुताबिक, ‘गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी को अवगत कराया कि उनको दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस धारा के तहत गिरफ्तार किसी व्यक्ति को 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जा सकता है। जब तक कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से कोई आदेश नहीं आया हो।

Related posts

प्रधानमंत्री ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून संबंधी उच्च स्तरीय बैठक ली।

Dharmpal Singh Rawat

गोल्डन फारेस्ट की जमीन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर जमीन का स्टेटस मांगा है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment