उत्तराखंड तथ्य

फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली मे दर्ज सभी मतदाताओं को आधार से लिंक किया जाएगा।

देहरादून 25 अगस्त 2022,

उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के.के मिश्रा ने बताया है कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली मे दर्ज सभी मतदाताओं को आधार से लिंक किया जाना है । जिन मतदाताओं के पास आधार नहीं है, उन्हें संलग्न प्रारूप-6-बी में अंकित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना होगा। यदि कोई मतदाता अपना आधार नम्बर नहीं देना चाहता है तो वह प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप  डाउन लोड कर, अपना व अपने परिवार के मतदाताओं के नाम स्वयं आधार से लिंक कर सकता है।

उन्होंने  समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त डिग्री/इंजीनियरिंग/मेडिकल कालेज/पाॅलिटेक्नीक/आईटीआई, समस्त राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष/महामंत्री/सचिव मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, मेयर नगर निगम देहरादून/ऋषिकेश, अध्यक्ष समस्त नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत जनपद देहरादून, समस्त ग्राम प्रधान ,पार्षद/वार्ड मेम्बर्स, नगर निगम,नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत देहरादून, अध्यक्ष दून रेजिडेन्टस वेलफेयर फ्रन्ट, 06 म्यूनसिपल रोड़ डालनवाला नोडल अधिकारी लोनिवि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी समस्त कैम्पस एम्बेसडर  जनपद देहरादून से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के नाम अधिक से अधिक आधार से लिंक करवाने का कष्ट करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर- 01352624216 या टोल फ्री नम्बर-1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 की।

Dharmpal Singh Rawat

झारखंड की बाइकर गर्ल कंचन उगुरसेंडी ने श्री बदरीनाथ धाम पहुँची।

Dharmpal Singh Rawat

परिवहन निगम के कर्मचारियों के संगठनों के कार्यालयों को खाली कराने के मुख्यालय से जारी आदेश के विरोध में निगम कर्मचारी संगठन मुखर हुए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment