राज्य समाचार

बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान अन्तर्गत 250 करोड़ की धनराशि हुई प्राप्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

देहरादून 280अक्टूबर 2021,

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृहस्पतिवार को श्रीबद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।पूजा अर्चना रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने सम्पन्न कराई गई।

इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

स्मरणीय है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांच नवंबर को  उत्तराखंड का कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस दौरान केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दौरान देश के आदि शंकराचार्य से संबंधित सत्तासी धार्मिक स्थलों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

Related posts

हेली सेवा के नाम पर श्रद्धालुओं से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का STF ने भंडाफोड़

कुम्भ कोविड फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग में सीएम का एक्शन, दो अधिकारी निलम्बित

Dharmpal Singh Rawat

6 साल बाद सही समय पर उत्तराखंड पहुंचेगा मानूसन, इस तारीख से होगी झमाझम बारिश

Leave a Comment