अंतरराष्ट्रीय समाचार

बांग्लादेश के हबीबगंज की पुलिस ने भारतीय राज्य त्रिपुरा की सीमा के निकट मिलिट्री ग्रेड एक्सप्लोसिव की बरामदगी की है।

देहरादून 28 दिसंबर 2021,

बांग्लादेश: भारत बांग्लादेश सीमा के निकट बांग्लादेश के हबीबगंज की पुलिस ने भारतीय राज्य त्रिपुरा की सीमा से महज 3-4 किलोमीटर दूर भारी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पड़ोसी देश की काउंटर ट्रांसनेशनल क्राइम टीम सीटीटीसी ने ये बड़ी कार्यवाई करते हुए इस मिलिट्री ग्रेड एक्सप्लोसिव की बरामदगी की है। जिन हथियारों के जखीरे को बरामद किया गया है उनमें 15 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड मशीन गन की 510 राउंड गोलियां और 25 Boosters भी बरामद किए हैं।

बांग्लादेश की पुलिस अब ये जांच करने में जुटी है कि इन हथियारों के जरिये बांग्लादेश या फिर भारत से सटे इलाकों में क्या किसी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साज़िश रची जा रही थी. दरअसल बांग्लादेश की कट्टरपंथी ताकतें और जेहादी गुट लंबे समय से बांग्लादेश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही इस बात की आशंका जता चुकी हैं कि जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश जैसे जेहादी गुट भारत के खिलाफ बांग्लादेश बॉर्डर से साजिश रच रहे हैं और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन को फंडिंग कर रही है।

Related posts

न्यायपालिका और बार भारत की न्यायिक प्रणाली के संरक्षक:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

US intel said to indicate Iran could strike ‘Israeli soil’ in next 24 to 48 hours

Dharmpal Singh Rawat

थॉमस कप विजेता भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये के पुरस्कार देने की केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment