अर्थ जगत

बैंकिंग सिस्टम में नगदी की कमी: आर.बी.आई. ने बैंकिंग सिस्टम में 110,772 करोड़ रुपये डाले।

देहरादून 18 मार्च 2023,

दिल्ली : कॉरपोरेट द्वारा बैंकों में एडवांस टैक्स जमा कराए जाने से बैंकिंग सिस्टम में नगदी की कमी पैदा हो गई। नगदी का संतुलन बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आर.बी.आई. ने बैंकिंग सिस्टम में 110,772 करोड़ रुपये नगदी 16 मार्च 2023 को बैंकिंग सिस्टम में डाली है। बैंकिंग सिस्टम में नगदी की कमी के चलते मनी मार्केट रेट्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 15 मार्च तक आरबीआई ने बैकिंग सिस्टम से हर दिन 51,925 करोड़ रुपये नगदी निकाला था। बैंकों के पास अतिरिक्त नगदी उपलब्ध थी। लेकिन एडवांस टैक्स 15 मार्च तक जमा कराया जिसके चलते बैंकों के सामने नगदी का संकट खड़ा हो गया। 16 मार्च 2023 को 1.1 लाख करोड़ रुपये की नगदी की कमी हो गई। 20 मार्च तक जीएसटी का भुगतान होना है इसलिए नगदी डालना आरबीआई के लिए बेहद जरुरी हो गया था। 10 मार्च को भी बैंकों ने आरबीआई द्वारा किए गए वैरिएबल रेट रेपो ऑक्शन में 82,650 करोड़ रुपये जुटाए।

 

 

Related posts

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा।

Dharmpal Singh Rawat

भारत-अर्जेंटीना के मध्य लिथियम की खोज और खनन परियोजना हेतु समझौता हस्ताक्षर।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment