राजनीतिक

भाजपा के नेता विवेकानंद खंडूरी ने मुख्यमंत्री श्री धामी को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के एसोसिएट प्रोफेसरों के प्रोन्नति के संबंध में पत्र प्रेषित किया।

देहरादून 02 नवंबर 2022,

भारतीय जनता पार्टी के नेता विवेकानंद खंडूरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के कतिपय एसोसिएट प्रोफेसरों के प्रोफेसर पद वेतनमान लेवल 14 पर प्रोन्नति करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया है।

मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में अवगत कराया गया है कि, डी.ए .वी . ( पीजी ) कालेज देहरादून के कतिपय एसोसिएट प्रोफेसरों द्वारा प्रोफेसर पद / वेतनमान (लेवल – 14 ) पर प्रोन्नति की सभी गतिविधियों एवं प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाबजूद भी प्रोन्नति नहीं की गई है।

श्री खंडूरी ने बताया कि डी . ए . वी . (पीजी ) कालेज देहरादून में कैरियर एडवांसमेंट योजनार्गत प्रोफेसर वेतनमान / पदनाम ( लेवल -14 ) हेतु स्क्रीनिंगकम इवेल्यूएशन समिति के समक्ष अगस्त प्रथम सप्ताह में 31 जुलाई 2022 से 4 अगस्त 2022 तक साक्षात्कार हुए। समिति द्वारा साक्षात्कारोपरान्त प्रोफेसर पद हेतु संस्तुति प्रदान की गई थी। उक्त सभी शिक्षकों की समस्त पत्रावली महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी को पूर्व में प्रेषित किए जा चुके हैं । इनकी प्रोफेसर पदनाम / वेतनमान (लेवल 14 )पर प्रोन्नति होनी है ।

श्री खंडूरी ने मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि, महाविद्यालय के कतिपय विभागों में जिनमें ये प्रकिया सितम्बर 2022 के अन्त में सम्पन्न हुई वहाँ निदेशालय द्वारा प्रोन्नति की प्रक्रिया सम्पन्न की जा चुकी है , तथा प्रोफेसर पदनाम / वेतनमान (लेवल- 14 ) दे दिया गया है ।

किन्तु जिन एसोसिएट प्रोफेसर्स के साक्षात्कारादि की प्रक्रिया *अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में सम्पन्न हो* चुकी थी उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा बरती जा रही अनियमितता के कारण अभी तक उनको प्रोन्नति नहीं दी गई है ।

श्री खंडूरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रोफेसर पद हेतु प्रोन्नति की प्रक्रिया (2009-2010 ) से पैडिंग पड़ी थी आपके कार्यकाल में इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने से सभी एसोसिएट प्रोफेसर अभ्यर्थियों में हर्ष व्याप्त है ।

भाजपा नेता विवेकानंद खंडूरी ने मुख्यमंत्री श्री धामी से डी.ए . वी . (पीजी ) कालेज के उन सभी एसोसिएट प्रोफेसर्स को भी शीघ्रातिशीघ्र प्रोन्नति का लाभ प्रदान करने हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

 

 

 

 

Related posts

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा: 3 दिसंबर को मतगणना।

Dharmpal Singh Rawat

Congress held a press conference and released the Congress Party’s manifesto “Nyaya Patra” for the Lok Sabha elections 2024.

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment