राज्य समाचार

भारतीय किसान यूनियन ने देहरादून में सड़कों पर किया प्रदर्शन।

देहरादून 25 सितंबर 2021

देश में भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी आंदोलन को समर्थन देने  सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में  सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उनके वाहनों को पटेलनगर बाजार चौकी पर रोक दिया। इस दौरान भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने जुलूस में लाए गए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को चौकी के पास ही रोक दिया। यहां से किसान अपने ट्रैक्टर और वाहन छोड़कर पैदल ही डीएम कार्यालय की ओर रवाना हुए। वहां भी यूनियन के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने काफी नोकझोंक हुई।  प्रदर्शनकारियों  ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

 

 

 

Related posts

अब उत्तराखंड से चलेगी कन्याकुमारी तक यह ट्रेन

कोविड-19 अपडेट उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

यूकेडी ने की राजकीय अस्पताल थानो के उच्चीकरण की मांग, दिया ज्ञापन

Leave a Comment