स्वास्थ्य

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 97.79 करोड़ के पार पहुंचा।

देहरादून  19 अक्टूबर 2021,

दिल्ली: स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार क2ल्‍याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार।

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 97.79 करोड़ के पार पहुंचा

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.12 प्रतिशत है, मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है।

पिछले 24 घंटों में 13,596 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए।

भारत में सक्रिय केसलोड (1,89,694) 221 दिनों में अपने न्यूनतम स्तर पर।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.37 प्रतिशत) पिछले 115 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर कायम।

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,05,162 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 97.79 करोड़ (97,79,47,783) के पार पहुंच गया। इसे 96,88,300 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

 

Related posts

कोरोना-19 अपडेट, उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

कोविड-19 अपडेट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

Dharmpal Singh Rawat

08 अगस्त से मीडिया प्रतिनिधियो एवं उनके परिजनों को बूस्टर डोज लगेगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment