राष्ट्रीय समाचार

भारत सरकार ने लिए स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना को वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए जारी रखने की मंजूरी दी ।

देहरादून 07 मार्च 2022,

दिल्ली: भारत सरकार ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना को वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है, योजना के लिए कुल वित्तीय परिव्यय 3,274.87 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना को जारी रखने के लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना और इसके घटकों को 31.03.2021 से आगे जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिसके लिए कुल वित्तीय परिव्यय 3,274.87 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना को जारी रखने का भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा था। यह निर्णय आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना के तहत देश भर में 23,566 लाभार्थी शामिल हैं। पेंशन की धनराशि को समय-समय पर संशोधित किया गया है और 15.08.2016 से महंगाई राहत भी दी जा रही है।

 

 

Related posts

देश की सीमायें सुरक्षित रहेंगी, तभी राष्ट्र पूरी क्षमता प्राप्त कर पायेगा: राजनाथ सिंह।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड के मूर्धन्य पत्रकार ईश्वरी प्रसाद उनियाल “डा.गोविंद चातक स्मृति आखर सम्मान वर्ष 2022” से सम्मानित होंगे।

Dharmpal Singh Rawat

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भारत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment