राजनीतिक

मनसे प्रमुख राज ठाकरे नेे मांग की क‍ि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए।

देहरादून 03 अप्रैल 2022,

महाराष्ट्र : पिछले एक दशक में जहां मौलवियों द्वारा फतवा जारी करने का प्रचलन बढ़ा है वहीं दूसरी ओर हिंदुत्व का मुद्दा भी जोर पकड़ता जा रहा है। इस प्रकार की प्रतिद्वंद्विता , हमारे सामाजिक और राजनीतिक जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके अध्यक्ष राज ठाकरे ने रमजान के मौके पर विवादित बयान दिया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे नेे मांग की क‍ि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए।

राज ठाकरे ने वाजी पार्क में गुड़ी पाड़वा पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान, मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा… मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं।’

ठाकरे ने मुंबई की मुस्लिम झोपड़पट्टियों वाले मदरसों में पाकिस्तान समर्थकों के रहने का संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि,’मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झोंपड़ियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। इन झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों में कुछ पाकिस्तानी समर्थक भी हो सकते हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है…वोटबैंक के लिए हमारे विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक बनवाते हैं।

ठाकरे ने ट्वीटर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है। हम महाराष्ट्र में वही विकास चाहते हैं। अयोध्या जाऊंगा, लेकिन आज नहीं बताऊंगा कब, हिंदुत्व की भी बात करूंगा।’ हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर राज ने शरद पवार पर निशाना साधा और कहा, ‘शरद पवार ने जातिवाद बढ़ाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज्य में लोगों को जाति के आधार पर बांट दिया। जाति की राजनीति से बाहर निकले बगैर वो हिंदू कैसे बनेंगे।’

Related posts

पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने प्रत्याशी अब विजय जुलूस निकाल कर जश्न मना सकेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा: 3 दिसंबर को मतगणना।

Dharmpal Singh Rawat

सतपाल महाराज ने जनता का आभार व्यक्त किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment