मनोरंजन

मसूरी विंटर कार्निवाल-2022 के अंतर्गत हॉफ मैराथन दौड़ का आयेाजन किया गया।

देहरादून 27 दिसंबर 2022,

मसूरी विंटर कार्निवाल-2022 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखलाओ में मसूरी के गांधी चौक से विंटरलाईन कार्निवाल हॉफ मैराथन दौड़ का आयेाजन किया गया। उप जिलााधिकारी मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरूंग ने झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन दौड़ गांधी चौक से कैमल्स बैक रोड होते हुए गांधी चौक व वहां से कंपनीबाग, हाथीपांव होते हुए विशिंग वैल तक गई तथा वहां से वापस गांधी चौक पर समापन हुआ। हॉफ मैराथन पुरूष वर्ग में गढवाल राइफल के राजीव नंबूरी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर, गढवाल राइफल के रूद्रप्रयाग निवासी उदित, व तीसरे स्थान पर भी गढवाल राइफल के बिहार निवासी लैंसडाउन के कुलदीप रहे, जबकि चौथे स्थान पर सुशील सिंह देहरादून व पांचवें स्थान पर अंशुल चकराता रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मुज्जफरनगर की अर्पिता सैनी , दूसरे स्थान पर मसूरी की धावक राधा व तीसरे स्थान पर आईटीबीपी की प्रिया तोमर तथा चौथे स्थान पर खुशी मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व पांचवे स्थान पर मसूरी की गंगा रही। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, खेल प्रभारी डा. पंकज डिमरी सहित पालिका सभासद नंदलाल सोनकर ने पुरस्कार वितरित किए, जिसमें पहले स्थान पाने वालों को नकद 11 हजार रूपये, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह, दूसरे स्थान पर रहने वालों को 5 हजार नकद, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह, व तीसरे स्थान पर रहने वालों को तीन हजार रूपये, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिए गये जबकि चौथे व पांचवें स्थान पाने वालों को एक एक हजार रूपये नकद व प्रमाण पत्र दिए गये। इस मौके उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि कार्निवाल में खेल प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को खेल से जोड़ना, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना व नशे से दूर रखना है। इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, अनुज तायल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, कविता नेगी, राज कुमार, बिजेंद्र पुंडीर, प्रताप कंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

“द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली “वाई” कैटगरी की सुरक्षा।

Dharmpal Singh Rawat

“मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट स्पेशल मेंशन” पुरस्कार उत्तराखंड को मिला।

Dharmpal Singh Rawat

टर्न योर बॉडी टू द सन” ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2022 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण शंख पुरस्कार जीता।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment