राज्य समाचार

महिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को “गौरव सम्मान” से सम्मानित किया।

देहरादून 06 मार्च 2022,

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आफिसर ट्रांजिट हास्टल रेसकोर्स देहरादून में लगभग 80 महिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को “गौरव सम्मान” से सम्मानित किया है।

गौरव सम्मान समारोह में मातृ शक्ति को सम्मानित करते हुए लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मातृ शक्ति के त्याग और बलिदान ने पृथक राज्य की लड़ाई को महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचाया।

आंदोलनकारी महिलाएं नरेन्द्र सिंह नेगी के हाथो से सम्मान लेने पर खुद को गौरवांवित महसूस किया। नरेन्द्र सिंह नेगी ने सम्मान देते हुए उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की। आंदोलनकारी मंच की ओर से गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल व रविन्द्र जुगरान आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आन्दोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि नेगी दा ने राज्य आंदोलनकारी महिलाओं की पीड़ा व संघर्ष को पर जो गीत लिखे व गाए , वह अतुलनीय हैं। इसलिए महिलाएं खुद की पीड़ा को नेगी दा से जोड़ती हैं।

मंच के रामलाल खंडूड़ी व प्रदीप कुकरेती ने देहरादून वाला हूं.. गाने वाले युवा गायक कविलाश नेगी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम के बाद नरेन्द्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलन के दौरान लिखा जनगीत उठा जागा उत्तराखंड्यो, सौं उठाणों वक्त ए गे.., उनके साथ जयदीप सकलानी, मोहन रावत व हॉल में मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने भी गाया।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी “गौरव सम्मान” प्राप्त करने वाली आन्दोलनकारी महिलाओं में, शहीद राजेश रावत की माता आंनदी रावत व सुशीला बलूनी, उषा नेगी, निर्मला बिष्ट, सरोज डिमरी, सरोज पंवार, सरिता गौड, उषा रावत, भुवनेश्वरी कठैत, पुष्पलता सिलमाना, सत्या पोखरियाल, द्वारिका बिष्ट, शकुन्तला रावत, कमला भट्ट, प्रभा बहुगुणा, कुसुमलता शर्मा, देवेश्वरी रावत, राजेश्वरी रावत, शकुन्तला बमराड़ा, लक्ष्मी बिष्ट, राजेश्वरी परमार, सुशीला चंदोला, सरोजनी चौहान, रामेश्वरी बर्थवाल, बीना बहुगुणा, माला रावत, पुष्पा सकलानी शामिल थीं।

Related posts

अधिकारियो ने किया वीडियो ऑफ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हुई नाराज़

Dharmpal Singh Rawat

भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्ष गांठ पर कांग्रेस ने निकाला शहीद स्मारक तक पैदल मार्च

Dharmpal Singh Rawat

समान नागरिक संहिता जल्द ही उत्तराखण्ड में लागू करेंगे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment