राज्य समाचार

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत 30 वरिष्ठ नागरिकों का एक दल रवाना।

देहरादून 16 मार्च 2023,

उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के 30 वरिष्ठ नागरिकों का एक दल जिसमें 19 महिलाएं व 10 पुरूषों को आज निःशुल्क चार दिवसीय रीठा-मीठा साहिब गुरुद्धारा यात्रा पर रवाना किया गया है। जिसका शुभारम्भ पर्यटन विभाग की अपर निदेशक, श्रीमती पूनम चन्द द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

अपर निदेशक पर्यटन विभाग श्रीमती पूनम चन्द ने अवगत कराया गया कि अन्य स्थानों की यात्रा हेतु भी वरिष्ठ नागरिक उत्तराखण्ड के समस्त पर्यटन कार्यालय से सम्पर्क कर यात्रा कर सकते है। रीठा-मीठा साहिब नानकमत्ता के अतिरिक्त) कलीयर शरीफ (हरिद्वार) ताडकेश्वर (पौडी) कालीमठ (रूद्रप्रयाग) जागेश्वर अल्मोडा गैराड गोलू (बागेश्वर) बैजनाथ बागेश्वर गंगोलीहाट (पिथौरागढ) महासू देवता हनोल (देहरादून) कालिका (पीडी) ज्याल्पा देवी (पौडी) की निःशुल्क यात्रा की जा सकती है।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला पर्यटन कार्यालय, देहरादून एवं स्वागती श्रीमती सीमा शर्मा, कुमांऊ मण्डल विकास निगम के हीरा लाल मेहरा व पर्यटन विभाग का स्टॉफ एवं गढवाल मण्डल विकास निगम लि0 के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

ओवर रेटिंग को लेकर प्रशासन ने चलाया चैकिंग अभियान

ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए: मुख्यमंत्री श्री धामी।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड आबकारी विभाग मे हो गई बड़ी कार्यवाई,देखें

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment