राज्य समाचार

मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना’ का शुंभारभ।

देहरादून 12 फरवरी 2023,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन “धुआं रहित भारत” की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया मैदान से ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना’ का शुंभारभ किया गया। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों से संबंधित 94 करोड़ 28 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 01 वर्ष में 03 निःशुल्क गैस रिफिल दिए जाएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में लगभग 1 लाख 76 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इस योजना के शुभांरभ के अवसर पर प्रदेश भर से मंत्रीगण और विधायकगण भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस योजना से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन “धुआं रहित भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिए बल मिलेगा और महिलाओं का जीवन अधिक स्वस्थ्य और आसान हो जाएगा। मातृ शक्ति का उत्थान और सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पौड़ी बस अड्डा के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु धनराशि स्वीकृत करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंर्तगत जनपद में 2100 लक्ष्य के सापेक्ष 2136 ऋण स्वीकृत करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पाने तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में लक्ष्य 500 के सापेक्ष 636 ऋण स्वीकृत करके द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष, शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, लैंसडोंन महंत दिलीप रावत व यमकेश्वर रेणु बिष्ट सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Related posts

रैणी गांव के सभी 54 परिवार सुरक्षित स्थान पर: महाराज

हरिद्वार: सीएम धामी ने कावड़ पट्टी का किया औचक निरीक्षण, कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने कैम्पा की संचालन समिति की बैठक आयोजित की :लगभग ₹41898.12 लाख की कार्ययोजना अनुमोदित की गयी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment