राज्य समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया।

देहरादून 26 अगस्त 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों के लिए आवागमन सुविधा आसान होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। हेली सेवाओं के विस्तार से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए सुविधा होगी।। राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने हेली कम्पनी पवन हंस को निर्देश दिए कि, हेली सेवाएं सप्ताह में तीन दिन जारी रखे व सीटों की संख्या भी बढ़ाए।

इस दौरान अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल , सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।

Related posts

यहां दवाई कारोबारी के आवास पर ED की छापेमारी, मचा हड़कंप

Dharmpal Singh Rawat

चमोली हादसा: प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को भी किया गया निलम्बित

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment