राज्य समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

देहरादून 29 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: बच्चों और युवाओं में ड्रग्स लेने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन की बैठक आयोजित की। बैठक में वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिए हमें जहाँ एक ओर ड्रग्स सप्लायर्स पर कड़ा प्रहार करना है, वहीं दूसरी ओर बच्चों व युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर मिलकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि,ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कॉलेजों में एडमिशन के समय विशेष काउंसिल की जाए। ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कॉलेजों में पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग नियमित रूप से की जाएं। समाज कल्याण व अन्य विभाग युवाओं की जागरूकता पर फोकस करें। इसके लिये सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। निजी नशामुक्ति केंद्रों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाकर उस पर फॉलोअप किया जाए।

 

Related posts

मेडिकल छात्रों के लिए सरकार जल्द बीमा योजना होगी लॉन्च , गरीब मेधावियों की आधी फीस देगी सरकार

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी : कर्फ्यू को लेकर नया आदेश

Dharmpal Singh Rawat

जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून ने बैठक आहूत की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment