शिक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने किया दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

देहरादून 15 नवंबर 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया ने आज नौआबाद श्यामपुर, हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मिशन के सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत बने डिवाइन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के प्रथम चरण का उद्धाटन किया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने भवन निर्माण में अपना अहम योगदान देने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मेरा यह प्रयास रहता है कि हमारी सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसी भी संस्थान की हर संभव सहायता कर सके। प्रदेश सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में कई योजनाओं का संचालन कर रही है।

इस अवसर पर सह सरकार्यवाह के.गोपाल , योग गुरु बाबा रामदेव , केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत , डॉ. आशीष गौतम (अध्यक्ष दिव्य प्रेम सेवा मिशन) सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Related posts

“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का छठा संस्करण आयोजित।

Dharmpal Singh Rawat

शिक्षक और अभिभावकों के बीच समन्वय बेहद जरूरी

Dharmpal Singh Rawat

बड़ा फ़ैसला: साल में दो बार होगी अब बोर्ड परीक्षा, बेस्ट मार्क्स माने जाएंगे फाइनल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment