मनोरंजन

मुख्यमंत्री ने “मसूरी विंटर कार्निवाल 2022” के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया।

देहरादून 27 दिसंबर 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से “मसूरी विंटर कार्निवाल 2022” के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

‍उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।

Related posts

विशेष पर्यटक ट्रेन ‘गर्वी गुजरात’ 28 फरवरी को रवाना होगी।

Dharmpal Singh Rawat

कोविड कर्फ्यू , छूट के साथ 27 जुलाई तक बढ़ाया गया

यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2022” कार्यक्रम में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के. एस. चौहान को सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment