उत्तराखंड तथ्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वी.सी. गब्बर सिंह जी एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के स्मारक पर माल्यार्पण।

देहरादून 26 फरवरी 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंबा, टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राइफल मैन बी.सी. गब्बर सिंह जी एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के स्मारक पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी, घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

इसके साथ ही अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आज तिवाड़ गांव (वि०ख० थौलधार), टिहरी में दिन की शुरुआत खेतों में जुताई से की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले। भ्रमण के दौरान ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों की सराहना की। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है।

Related posts

‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया।

Dharmpal Singh Rawat

अर्थव फांउडेशन ने शहीदों की बेटियों को निःशुल्क लेपटाॅप वितरित किए।

Dharmpal Singh Rawat

22वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment