राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावितों की समस्याएं सुनीं।

देहरादून 08 अप्रैल 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने औली रोड में प्रीफैबरीकेटेड भवन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए सबसे अच्छा मुआवजा तय किया गया है। ऐसे प्रभावित परिवार जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उनके पुनर्वास के लिए भूमि चयन के बाद प्रीफेबरिकेटेड भवन तैयार किए गए है।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख हरीश पंवार, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

सीएम ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

जिला प्रशासन देहरादून ने जोशीमठ के विस्थापित परिवारों राहत सामग्री भिजवाई।

Dharmpal Singh Rawat

कार्रवाई: डीएम ने सीईओ के वेतन पर लगाई रोक

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment