राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

देहरादून 28 नवंबर 2021,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर देहरादून के नया गांव गणेशपुर स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीद और सीमा पर शहादत देने वाले वीर जवानों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है। यहां की वीरता और शौर्य की चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सैनिकों का मनोबल बढ़ रहा है। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने ने वन रैंक वन पेंशन देकर लाखों पूर्व सैनिकों बड़ी राहत पहुंचाई है।

 

Related posts

अनुसूचित जाति आयोग में 55 मुख्य शिकायतों पर सुनवाई: 15 शिकायतों को निस्तारण।

Dharmpal Singh Rawat

नैनीताल हाई कोर्ट ने DM, SDM और SSP को भेजा नोटिस, केंद्र और राज्य सरकार से माँगा जवाब 

Dharmpal Singh Rawat

अटल उत्कृष्ट स्कूलों कि शिक्षकों को उप वर्जित अवकाश देने का आदेश जारी

Leave a Comment