Uncategorized राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

देहरादून 30 सितंबर 2021,

 

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उत्तराखण्ड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है। उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनकी समस्याओं को दूर कर उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राज्य को दिये गये औद्योगिक पैकेज से प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई है।

राज्य में इन्वेस्टर समिट के आयोजन के बाद उद्योगपतियों का रूझान उत्तराखण्ड के प्रति तेजी से बढ़ा है। राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्योगों के अनुकूल है।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, सीएमडी आईटीसी लि. श्री संजीव पुरी, उद्योग जगत से जुड़े श्री आलोक किलोस्कर, श्री मनीष भटनागर, श्री प्रदीप मुल्तानी मौजूद थे।

 

Related posts

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा मानक क्लब के मेंटर्स के लिए दो दिवसीय आवासीय ट्रेंनिग का आयोजन किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

मलबा आने से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद

उत्तरकाशी: फिर डोली धरती, इतने पैमाने पर आया भूकंप

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment