राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन करेंगे।

देहरादून 08 मई 2022,

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन करेंगे। चंपावत विधानसभा से निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट छोड़ी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के ओर से इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी घोषित कर चुनावी जंग में उतारा है, जो इस 11 मई को नामांकन करेंगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार ,उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि चुनाव 03 जून को घोषित किए जाएंगे.

हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए। केन्द्रीय भाजपा ने उन्हें दोबारा राज्य का मुख्यमंत्री बनाया । अब वे चंपावत से उपचुनाव में मैदान में हैं. वहीं बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की चंपावत सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी. जिसमें बताया गया था कि उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री धामी ने नाबार्ड के स्टेट फोकस पेपर 2023-24 का विमोचन किया।

Dharmpal Singh Rawat

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक , ये हुई फैसले

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी सोनिका ने आज शहर स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों का जायजा लिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment