उत्तराखंड तथ्य

मुख्यमंत्री श्री धामी ने आज जोशीमठ पहुंचकर भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

देहरादून 11 जनवरी 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ पहुंचकर भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से राहत एवं भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने प्रभावितों को कम्बल भी वितरित किए और विश्वास दिलाया कि इस संकट के समय केंद्र व राज्य सरकार संजीदगी के साथ उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जोशीमठ में चिन्हित भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों में सभी की सहमति से सिर्फ अभी दो होटल ही तोड़े जाएंगे। राहत एवं पुनर्वास के लिए यहां पर कमेटी बना दी गई है। सभी नाम उसमें सम्मिलित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास ठीक तरीके से हो यह हमारी प्राथमिकता है। अंतरिम राहत की हमने घोषणा की है। हम चाहेंगे कि जल्द से जल्द सभी तक अंतरिम राहत पहुंचे, जिससे लोगों को फौरी रूप से राहत मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ ही सहायता भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम प्रभावितों के साथ खड़े हैं। इसमें कहीं किसी को भी किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए कि सरकार उनके साथ नहीं खड़ी है, पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है।

Related posts

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक:तीन “जागरूकता वाहन” रवाना।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने ₹316.91 लाख की लागत से निर्मित बागनाथ मंदिर में धर्मशाला एवं रेनोवेशन आदि कार्यो का लोकार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ सीएम धामी ने किया भोजन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment