राष्ट्रीय समाचार

मुख्यमंत्री श्री धामी ने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के हीरक परियोजना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून 15 अक्टूबर 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर, स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के हीरक परियोजना मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहे वीर जवानों एवं अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि बीआरओ राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में मिशन कर्म योगी की तरह अपना अहम योगदान देता रहा है। कठिन परिस्थितियों में बनने वाले मार्गों एवं सड़कों के निर्माण में बीआरओ के कर्मचारी हमेशा आगे रहते हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी कहा कि मिलम, जोहर, दारमा एवं व्यास घाटी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य प्रदेश के साथ देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन सड़कों का निर्माण पूर्ण होने से वहां रह रहे लोगों के जीवन शैली में बदलाव आ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में सड़क से संबंधित जितनी भी योजनाएं चल रही हैं वह पूरी गुणवत्ता एवं तय समय पर पूरी की जाएंगी। बीआरओ द्वारा संचालित परियोजनाओं में 90% से भी ज्यादा स्थानीय स्तर के लोग काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय टमता , अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखण्ड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Related posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में लोक अदालतों का आयोजन हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

State executive of “Journalist Union of Uttarakhand” expanded, eight vice presidents and three secretary were made.

Dharmpal Singh Rawat

रक्षा एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आयात को न्यूनतम किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment