राज्य समाचार

मुख्यमंत्री श्री सिंह धामी ने ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया: ‘समलौंण’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

देहरादून 07 नवंबर 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में गढ़वाल भातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘समलौंण’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस तरह के मेले एवं कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति, गायन, नृत्य के बारे में पता चलता है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों से अपनी संस्कृति के बारे में जानना चाहिए, साथ ही उसे विरासत के तौर पर आगे बढ़ाना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में भूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने केदारनाथ धाम की पावन भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का बताया था, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं।

इस अवसर पर विधायक धर्मपुर विनोद चमोली सुंदरलाल सेमवाल, जयपाल सिंह, डॉ. कमल घनशाला सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Related posts

कोविड-19 संक्रमण के मृतकों के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु “जिला शिकायत निवारण समिति” की बैठक आहूत।

Dharmpal Singh Rawat

बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस का प्रदर्शन 

पहाड़ के युवाओं को संगीत का मंच प्रदान करेंगे पवनदीप राजन 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment