राज्य समाचार

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जाने वाली चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में बैठक ली।

देहरादून 11 नवंबर 2022,

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जाने वाली चयन परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ कराए जाने के सम्बन्ध में सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की है।

मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसम्बर माह में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने हेतु फुल प्रूफ प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रश्न प़त्रों को रखने हेतु डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों के लिए भी वीडियोग्राफी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जनपद स्तर पर समग्र तौर पर जिलाधिकारी की देखरेख में सम्पादित किया जाए और आयोग के सहयोग के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए।

मुख्य सचिव ने आयोग द्वारा भी भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों में एलाउड एवं नाट एलाउड की पूरी लिस्ट का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा परीक्षाओं में तैनात कर्मियो हेतु ऑनलाईन ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

परीक्षार्थी समय से परीक्षा देने पहुंच सकें इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर परीक्षा का समय 10.00 बजे से 12.00 बजे को बढ़ाकर प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस विभाग को कोचिंग सेंटर्स की गतिविधियों पर भी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नकल आदि की गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आईपीएस उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव शैलेश बगोली सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन का वितरण।

Dharmpal Singh Rawat

12वीं के छात्र ने 8वीं के बच्चे के साथ की रैगिंग, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का ऐक्शन-निष्कासन

सुबह सुबह बीजेपी अनुसूचित मोर्चे के उपाध्यक्ष के घर पहुंचे सीएम धामी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment