राज्य समाचार

मुख्य सचिव ने 25 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को निर्धारित समय सीमा में ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

देहरादून 18 अप्रैल 2023,

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत राज्य के 25 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में हासिल करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक वेंडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर प्रलेखन आदि का कार्य पूर्ण कराए जाएं।

मुख्य सचिव ने एसएलबीसी को बैंकों को भी अस्वीकृत आवेदनों के तेजी से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि बैंक वेंडर द्वारा पहले अंश के 10 हजार जमा करने के बाद दूसरे और तीसरे अंश के 20 हजार और 50 हजार के आवेदनों की स्वीकृति में देरी न लगाएं।

इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्व पुलिस के नियंत्रण में पूर्व में रहे क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से नियमित पुलिस की नियुक्ति।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया

Dharmpal Singh Rawat

हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment