Uncategorized

मॉयल के शुद्ध लाभ में 305 प्रतिशत की वृद्धि हुई, परिचालन राजस्व में 33 प्रतिशत की वृद्धि।

देहरादून 13 फरवरी 2022,

दिल्ली: मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (मॉयल), जो इस्पात मंत्रालय के अधीनस्‍थ अनुसूची ‘ए’ सीपीएसई है, का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त नौ महीनों में 305 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 245.91 करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 60.59 करोड़ रुपये था। मॉयल लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई।

इस बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए 30 प्रतिशत (अर्थात 3.00 रुपये प्रति शेयर) की दर से अंतरिम लाभांश देने की भी सिफारिश की। कंपनी ने पिछले साल 2.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश दिया था।

कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर का प्रतिकूल प्रभाव कंपनी की परिचालन गतिविधियों पर पड़ने के बावजूद मॉयल बेहतर उत्पादन योजना और विपणन रणनीति की बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम रही है। उपर्युक्‍त नौ माह की अवधि के दौरान कंपनी ने अपने परिचालन से 968.41 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 727.26 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने उत्पादन में भी 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है क्योंकि उपर्युक्‍त अवधि के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 7.41 लाख टन से बढ़कर 8.57 लाख टन हो गया।

कंपनी ने पिछले चार वित्त वर्षों में तीसरी तिमाही के दौरान सर्वाधिक कारोबार और कुल आय अर्जित की है। कंपनी द्वारा अर्जित किया गया 123.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ वित्‍त वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है।

Related posts

Kristina Pijkova of Czech Republic won the title of Miss World 2024.

Dharmpal Singh Rawat

मेगा स्वरोजगार शिविर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ। द्वारा

Dharmpal Singh Rawat

Two youths associated with BJP threw ink and slapped Congress candidate from North East Delhi Kanhaiya Kumar.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment