मनोरंजन

यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2022” कार्यक्रम में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के. एस. चौहान को सम्मानित किया गया।

देहरादून 01मई 2022,

दिल्ली: यंग उत्तराखण्ड संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित “यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2022” कार्यक्रम में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के. एस. चौहान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चौहान ने बताया कि, फिल्म शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड उपयुक्त स्थल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की सुंदरता के साथ फिल्म नीति से उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग का हब बन चुका है। यहाँ रोज़गार के साथ ही पर्यटन में भी वृद्धि हो रही है। हर साल यहाँ 250 से अधिक बॉलीवुड फिल्म, क्षेत्रीय फिल्में, वेब सीरीज और सीरियल की शूटिंग हो रही है।

श्री चौहान ने यह भी बताया कि हाल ही में अमिताभ बच्चन तथा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी उत्तराखण्ड में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इन महानायकों ने प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता एवं उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी काफी सराहना की है। जो उत्तराखंड को सिनेमा क्षेत्र में गौरवान्वित करता है।

Related posts

होली का त्यौहार 18 मार्च और 19 मार्च को दो दिन मनाया जा सकता है।

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2022 तक विन्टरलाईन कार्निवाल आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में सार्वजनिक स्क्रीनिंग होगीं।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment