Uncategorized

यमुना एक्सप्रेस वे पर छोटे वाहन 100 की जगह 80 किलोमीटर , भारी वाहन 80 जगह 60 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेंगे।

देहरादून 15 दिसंबर 2021,

नोएडा: देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। यमुना एक्सप्रसवे डेवलपमेंट अथॉरिटी के पत्र के बाद यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन कर रही कंपनी जेपी इंफ्राटेक ने वाहनों की स्पीड लिमिट कम करने और समय संशोधित करने का फैसला किया है। इसके तहत अब हल्के वाहन अब 100 की जगह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगे। भारी वाहनों की स्पीड लिमिट 80 से घटा कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है।

यह नियम 15 दिसंबर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक लागू रहेगा। तय स्पीड के मुताबिक, अब कार सवार को 99 मिनट मतलब 1.39 घंटे में यमुना एक्सप्रेसवे पर अपना सफर पूरा करना होगा।अगर इससे कम वक्त में सफर पूरा किया तो जुर्माना लगेगा। भारी वाहनों के लिए 124 मिनट मतलब 2.4 घंटे का वक्त रखा गया है. इसके साथ यमुना एक्‍सप्रेसवे के अधिकारियों ने कहा कि स्‍पीड की निगरानी का काम कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से किया जा रहा है। अगर कोई वाहन चालक इसका उल्लंघन करता है तो उसका ई-चालान कट जाएगा।

Related posts

Congress’s problems increased due to Sam Pitroda’s statement about India’s diversity and inheritance tax.

Dharmpal Singh Rawat

The Union Cabinet took many important decisions under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi.

Dharmpal Singh Rawat

District Magistrate Sonika and Senior Superintendent of Police Dehradun Ajay Singh jointly inspected the election arrangements and security arrangements.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment