राज्य समाचार

यातायात नियमों का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराए:मुख्य सचिव।

देहरादून 22 अप्रैल 2023,

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में आयोजित एकीकृत महानगर यातायात प्राधिकरण की बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग को यातायात नियमों का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से सोशल मीडिया और सड़कों के किनारे और ट्रैफिक सिग्नल के आसपास स्क्रीन पर जागरूकता वीडियो चलाए जाएं। मुख्य सचिव ने महानिदेशक सूचना को इस सम्बन्ध में वीडियो बनाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों को अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपायों पर कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग मिलजुलकर ऑटो, ई-रिक्शा आदि के लिए पार्किंग और स्टॉप निर्धारित करें और फुटपाथ एवं सड़कों से अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियम तोड़ने और नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों पर लगातार चालान किए जाएं। मुख्य सचिव ने उपाध्यक्ष एमडीडीए को शहर में साइनेज आदि लगाकर यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही।

इस अवसर पर सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकि एवं एस.एन. पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कार्पोरेशन जितेन्द्र त्यागी, मुख्य नगर आयुक्त मनुज गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए बद्रीनाथ धाम के दर्शन, मंदिर समिति को दान किए 5 करोड़ रूपए 

Dharmpal Singh Rawat

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दून में भी धमकी दिए जाने का मामला आया सामने

Dharmpal Singh Rawat

बनभूलपुरा: सीएम की घोषणा के बाद, खुल गई पुलिस चौकी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment