राष्ट्रीय समाचार

यूक्रेन में भारतीयों दूतावास की तरफ से एडवाइजरी जारी।

देहरादून 08 मार्च 2022,

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के दस दिनों बाद रूस ने आम नागरिकों की यूक्रेन से निकासी के लिए कुछ कॉरिडोर पर सीजफायर किये जाने की घोषणा की है। जिसके बाद अलग-अलग वक्त पर नागरिकों को यूक्रेन के शहरों से निकाला जा रहा है। यूक्रेन में भारतीयों दूतावास की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को यथा शीघ्र यूक्रेन से निकलने की सलाह दी गई है।

यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास की ने नई एडवाइजरी जारी कर बताया कि, 8 मार्च को सुबह 10 बजे से लोगों को निकालने के लिए बनाए गए कॉरिडोर के जरिए निकासी का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसका सभी भारतीय फायदा उठाएं।इस एडवाइजरी में बताया गया है कि, यूक्रेन में सुरक्षा के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीय इस कॉरिडोर के जरिए बॉर्डर इलाकों तक पहुंच जाएं।

यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को ट्रेन, बस या फिर किसी अन्य ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल कर यूक्रेन से निकलने के लिए कहा गया है। ऐसे कॉरिडोर अगली बार कब बनाये जायेंगे, बताना अनिश्चित है।

Related posts

जल्द उत्तराखंड पहुंच सकते है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी 

Dharmpal Singh Rawat

न्यायमूर्ति सबीना हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

Dharmpal Singh Rawat

संसद पर हमले की 21वीं बरसी पर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शहीद हुए सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment