उत्तराखंड तथ्य

राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री धामी ने में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

देहरादून 05 2022,

उत्तराखंड अगस्तके राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुर्वेद केंद्र पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान संयुक्त रूप से अमृत महोत्सव के अंर्तगत जड़ी-बूटी व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती पर आधारित 75 पुस्तकों का विमोचन एवं 51 नई औषधियों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में नेचुरोपैथी डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किए जाने की घोषणा की। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋषि परंपरा व जड़ी-बूटियों के प्रचार-प्रसार कर बालकृष्ण आयुर्वेद के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक बीमारी कोविड-19 के दौरान दुनिया ने आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाया और इसका लाभ पाया। आयुर्वेद केवल किसी रोगी के उपचार तक सीमित नहीं है बल्कि भारतीय दर्शन में इसे जीवन के मूल ज्ञान के रूप में स्वीकारा जाता है इसलिए इसे पंचम वेद की संज्ञा दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्यपद्धति का उदय हुआ है। विश्वभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने का जन आंदोलन चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद को एक नई पहचान दी है। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में फहराने हेतु 50 हज़ार राष्ट्रीय ध्वज (प्रतीकात्मक रूप से) भेंट किए।

इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा , स्वामी दामोदर दास, स्वामी कमल दास, महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर उत्तराखंड के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केंद्र पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक तथा वनस्पतियों व जड़ी-बूटियों के परम ज्ञाता, आचार्य बालकृष्ण जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। भगवान श्री बद्रीविशाल और बाबा केदारनाथ जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं।

Related posts

अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 25 मई को 107वीं जयंती।

Dharmpal Singh Rawat

रासबिहारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्फेडरेशन आंफ न्यूज पेपर्स एंड न्यूज एजेंसी इम्पलाइज आर्गनाइजेशन का स्वागत।

Dharmpal Singh Rawat

लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित “उत्तराखण्ड के स्तम्भ” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment