राजनीतिक

राज्यसभा सांसद की सीट के लिए डॉ कल्पना सैनी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया।

देहरादून 01 जून 2022,

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद की सीट के लिए डॉ कल्पना सैनी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ कल्पना सैनी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। राज्यसभा सांसद की सीट के लिए मतदान10 जून को होगा। उत्तराखंड विधानसभा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के 46 विधायक हैं । भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या को देखते हुए डॉ कल्पना सैनी का राज्यसभा के लिए सांसद चुना जाना करीब-करीब तय माना जा रहा है। नामांकन से पूर्व डॉ श्रीमती कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्र्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

Related posts

केबिनेट मंत्री महाराज ने ग्रामीण निर्माण विभाग में तकनीकी संवर्ग के 487 पदों के सापेक्ष 238 लगभग तथा गैर तकनीकी संवर्ग के कुल 398 पद के सापेक्ष 128 रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक:नामांकन के पश्चात छोटी जनसभायें कर सकेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment