उत्तराखंड तथ्य

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने अनैतिक देह व्यापार, भिक्षावृत्ति के पीड़ितों का पुनर्वास करने को कहा।

देहरादून 09 जुलाई 2022,

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड राज्य में मानव तस्करी एवं अनैतिक देह व्यापार, भिक्षावृत्ति आदि विषय पर बैठक का आयोजन किया।

बैठक के दौरान उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि देह व्यापार पर नियंत्रण लगाने तथा इसमेे शामिल पीड़ित महिलाओं हेतु सृदृढ पुनर्वास, सुधार गृह की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अवैध व्यापार में लिप्त महिलाओं की काउंसलिंग कर, उनके मानसिक संतुलन में सुधार हो एवं उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण इत्यादि दिए जाने पर जोर दिया ताकि भविष्य मे होने वाली ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक और सचेत रहे हैं तथा स्वस्थ एवं सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। पीड़ित महिलाओं और बच्चों की काउंसिलिंग कर उनको आर्थिक मदद और रोजगार के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में सदस्य-सचिव, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग कामिनी गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), सुश्री पी० रेणुका, डीन उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून राजेश बहुगुणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन, देहरादून राजेश चतुर्वेदी, इम्पावरिंग पिपुल सोसाएटी एन०जी०ओ० ज्ञानेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

जिलाधिकारी सोनिका ने वर्षा के कारण हुए कटाव वाले स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

ऋषिकेश के एकीकृत अवस्थापना विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

Dharmpal Singh Rawat

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह ने कहा कि परमार्थ निकेतन दिव्य, भव्य और पवित्र स्थल है ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment