उत्तराखंड तथ्य

राज्य स्तरीय गंगा समिति की 14वीं बैठक आयोजित।

देहरादून 28 दिसंबर 2022,

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में राज्य स्तरीय गंगा समिति की 14वीं बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने गंगा किनारे बसे शहरों में भी सेप्टेज मैनेजमेंट की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने सभी एसटीपी का सोशल ऑडिट किए जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि ऑडिट में स्थानीय लोगों से भी उनके विचार लिए जाएं। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में जमा पुराने कूड़े को प्रोसेस कर उसके निस्तारण की व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में भू-जल के स्तर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि पूरे प्रदेश में छोटे चेक डैम बनाए जाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में चेक डैम के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पीसीसीएफ विनोद कुमार, अपर सचिव पर्यटन सी. रविशंकर, उदयराज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अवधेशानंद जी महाराज के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित श्रीमती शोभा त्रिपाठी की औपन्यासिक कृति-“तप और तपस्या” का लोकार्पण किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड में लोकपर्व इगास को हर्षोल्लास से मनाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 25 मई को 107वीं जयंती।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment