उत्तराखंड तथ्य

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने आज देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

देहरादून 02 अक्टूबर 2022,

मुज़फ़्फ़रनगर के रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने आज देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही हमें नया राज्य मिला।

“प्रदेश सरकार शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए प्रयासरत है। 2025 तक प्रदेश को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। हम राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक खजानदास एवं जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका उपस्थित रहे। इसके पश्चात मुख्य मंत्री श्री धामी मुज़फ़्फ़रनगर के रामपुर तिराहा पर स्थित शहीद स्मारक में पंहु शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related posts

मसूरी में 126 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाये गए।

Dharmpal Singh Rawat

विन्टरलाईन महोत्सव” के आयोजन के संबंध में देहरादून कलेक्ट्रेट में हुई बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का हैरतंगेज प्रदर्शन।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment