राज्य समाचार

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के देहरादून आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन संवेदनशील।

देहरादून 01 दिसम्बर 2022 ,

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के देहरादून आगमन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील है। जिलाधिकारी श्रीमति सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने देहरादून कलक्ट्रैट सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दून विश्वविद्यालय का निरीक्षण भी किया है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान चाक चौबन्ध व्यवस्था बनाने तथा कार्यक्रम स्थलों पर पूर्व में निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को समस्त कार्यक्रम स्थलों एवं फ्लीट के साथ चिकित्सकों की टीम उपकरण एवं एम्बुलेंस के साथ तैनात रखते हुए क्लोज डयूटी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर समस्त विभागों के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवस्थाए करने के साथ ही पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को रूट प्लान तैयार करने तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

 

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन द्वारा सात महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के दिए निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment