राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रपति चुनाव हेतु केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए चुनाव सामग्री भेजी।

देहरादून 13 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव हेतु केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए चुनाव सामग्री भेजी गई है। चुनाव सामग्री मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में आज हवाई मार्ग से देहरादून पहुंच गई है। राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू एनडीए की उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को इस पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की। और सभी सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है।

उपरोक्त प्रकिया की वीडियो व फोटोग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, सहायक रिटर्निंग आफिसर/संयुक्त सचिव चन्द्रमोहन गोस्वामी, उप सचिव नरेंद्र रावत, उप सचिव लक्ष्मीकांत उनियाल, निजी सचिव विजयपाल सिंह जरधारी मौजूद थे।

 

 

Related posts

मुख्यमंत्री ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ट और उनके परिजनों से की भेंट

Dharmpal Singh Rawat

द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए हैं।

Dharmpal Singh Rawat

केंद्र सरकार ने सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के डायरेक्टर्स का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाये जाने का जारी किया अध्यादेश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment