राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

देहरादून 30 जनवरी 2023,

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके महान विचारों का स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,“मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान विचारों का स्मरण करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र-सेवा में अपना बलिदान कर दिया। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका बलिदान विकसित भारत के लिये काम करने के हमारे संकल्प को सदैव दृढ़ बनाता रहेगा।

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि पर कहा, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। राष्ट्र की स्वाधीनता हेतु आपके द्वारा दिया गया अतुलनीय योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

 

Related posts

जम्मू-कश्मीर सोपोर पुलिस को लश्कर के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

Dharmpal Singh Rawat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीरों के लिए भारतीय तटरक्षक, रक्षा असैन्य पदों और 16 डीपीएसयू की नौकरियों मे10% आरक्षण को स्वीकृति दी।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस सम्मेलन – 2023 महाबलीपुरम में संपन्न: स्टार्टअप और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग नवाचार और मत्‍स्‍य उत्पादकता में सुधार पर चर्चा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment